अब खरीदनी होगी खुद की जमीन
यदि आप भी सोच रहे हैं कि आपका अपना निजी कॉलेज हो तो भूल जाइए। पहले खुदकी जमीन खरीदिए फिर कमिश्नरेट में आवेदन कीजिएगा। राज्य में निजी कॉलेज तब ही खुल सकेंगे जब कॉलेज संचालक के पास खुद की जमीन होगी। लीज पर जमीन लेकर कॉलेज खोलने की परंपरा पर अब पूरी तरह रोक लगेगी। इस साल कॉलेज खोलने के लिए करीब 50 आवेदन आए हैं। आवेदकों को जमीन संबंधी कागज जमा कराने को कहा गया है। कमिश्नर के अनुसार पिछले साल राज्य में 264 निजी कॉलेज खुले थे लेकिन ज्यादातर के पास अपनी जमीन नहीं थी। दो कमरों में कॉलेज चला कर स्टूडेंट्स का करियर खराब करने की धांधली पर रोक लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
Leave a Reply