विदेशों में बीते कई दिनों से हिंसा का कारन बना मुद्दा अब गुलाबी नगर भी पहुँच चूका है. इस्लाम विरोधी फिल्म इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स की आग अब जयपुर तक पहुंच गई है। पैगंबर मोहम्मद पर बनी इस फिल्म को लेकर जयपुर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। जयपुर स्थित मोतीडूंगरी रोड पर मुस्लिम मुसाफिरखाने के पास मस्जिद कुरैशियां के बाहर दोपहर की नमाज के बाद राजस्थान मुस्लिम फ्रंट के बैनर तले प्रदर्शन किया गया। नमाज के लिए इकट्ठे हुए लोगों ने इस फिल्म के विरोध में नारे लगाए और प्रदर्शन किया। फ्रंट के मुखिया मुइनुद्दीन कारी ने कहा कि अगर अमेरिका इस तरह की मुस्लिम विरोधी फिल्में बनाता रहा तो उसे समझ लेना चाहिए कि यह उसके लिए ठीक नहीं होगा। गौरतलब है कि इस फिल्म का विरोध पूरी दुनिया में हो रहा है। सभी मुस्लिम बहुल देशों में इस फिल्म को लेकर भयंकर हिंसा हुई है। लीबिया में अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया, जिसमें अमेरिकी राजदूत की जान चली गई थी। इसके अलावा मिस्र, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब में भी इस फिल्म के विरोध में हिंसा हुई है। कई मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।