Site icon

कोर्ट ने दिया सात तक का समय

लगता है अब सरकारे चलने के लिए अफसरों की नहीं बल्कि कोर्ट की जरूरत है. एक बार फिर कोर्ट सखत है, स्कूल में लगे मोबाइल टोवेर हटवाने के लिए. स्कूलों में लगे मोबाइल टावर हटाने के लिए हाइकोर्ट ने मोबाइल कंपनियों को 7 अक्टूबर तक समय दिया है। कोर्ट के आदेशानुसार 1 अक्टूबर तक स्कूलों में लगे टावर का बिजली कनेक्शन काटना होगा,3 अक्टूबर तक जनरेटर,बैटरी आदि उपकरण हटाने होंगे और 7 अक्टूबर तक टावर का सम्पूर्ण ढांचा हटाना होगा। राजस्थान हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में पूर्व न्यायाधीश जस्टिस आईएस इसरानी की जनहित याचिका पर शुक्रवार को हुई सुनवाई में स्कूलों से टावर हटाने के लिए यह आदेश दिए गए। उल्लेखनीय है कि पूर्व न्यायाधीश जस्टिस इसरानी ने मोबाइल टावर रेडिएशन को देखते हुए टावर हटाने सहित आचार संहिता बनाने व अन्य मांगें की थी।


Exit mobile version