बुधवार को शहरवासियों को खासी परेशानी हो सकती है। शहर में बैंक भी बंद रहेंगे और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी। समता आंदोलन समिति के आह्वान पर शहर बंद रहेगा। 12 बजे तक के लिए बंद रखा जाएगा। वहीं बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। बुधवार और गुरुवार को सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी। इससे पहले मंगलवार को हड़ताल समर्थक बैंक कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के प्रधान कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसमें यूनाइटेड फोरम के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए। उधर, दो दिन तक उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल सकेंगी, क्योंकि इस हड़ताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर सहायक महाप्रबंधक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं।