सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। एक और युवक को सड़क हादसे ने लील लिया। श्यामनगर थाना इलाके में सड़क हादसे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। मध्यम मार्ग मानसरोवर का रहने वाला इंजीनियर यतेन्द्र सक्सेना घर से बाइक पर दफ्तर जा रहा था। इसी दौरान दाना-पानी रेस्त्रां के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे यतेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद युवक सड़क पर ही पड़ा रहा। आधे घंटे तक किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।