कैम्पस में चलीं लाठियां
यूनिवर्सिटी में चुनावों की घोषणा हो चुकी है। अब आए दिन हंगामा हो रहा है। शनिवार को भी हुआ। यहां छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। एनएसयूआई की छात्र अधिकार रैली में पुलिस की लाठियां चलीं। कुलपति को हटाने और अन्य मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे छात्रों ने कुलपति सचिवालय में जबरन घुसने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रों को रोका तो उत्पाती छात्रों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। बाद में उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी।
Leave a Reply