Site icon

किडनी चुराने का आरोप

मोतीडूंगरी थाने में चिकित्सकों के खिलाफ इस्तगासे के जरिए किडनी निकालने का मामला दर्ज हुआ है। महुआ निवासी रामू कश्यप ने आरोप लगाया कि उसका बेटा गौरव मई में आग की चपेट में आने से झुलस गया था। प्लास्टिक सर्जरी के लिए उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। 9 जून को डॉक्टर प्रदीप गोयल और रेजीडेंट डॉक्टर अनु गर्ग ने उसका इलाज किया। 11 जून को उसे जेके लोन में रैफर कर दिया और 13 जून को वहां से छुट्टी दे दी गई।  दो दिन बाद गांव में अचानक तबियत बिगडऩे से गौरव की मौत हो गई। गौरव को वापस एसएमएस लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने दो दिन तक शव को अपनी निगरानी में रखा। बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए सौंप दिया।


Exit mobile version