गोल्ड सुख के बाद लगातार मल्टीलेवल कंपनियों को खुलासा होता जा रहा है। हजारों लाखों लोग एमएलएम कंपनियों की ठगी का शिकार हुए हैं। 6 महीने में धन दोगुना करने का दावा करने वाली एक और मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जालुपूरा थाना पुलिस ने इलाके में चल रहे ग्लोबल फ्यूचर लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये कंपनी लोगों को एक वैबसाइट दिखाकर धन निवेश करवाने को प्रेरित करती थी। इसी लालच में आकर संदीप अग्रवाल ने करीब 18 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसे दोगुना तो दूर मूल रकम तक वापस नहीं मिली.