भले ही मामला कोर्ट में पेंडिंग हो लेकिन खेल परिषद के अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। आरसीए और स्पोटर्स काउङ्क्षसल के बीच चल रहे विवाद में सोमवार को एसएमएस स्टेडियम पर ही ताले जड़ दिए गए। आरसीए के खिलाड़ी, पदाधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय में नहीं जाने दिया गया। हालांकि एमओयू को लेकर विवाद हाकोर्ट में है लेकिन कोर्ट के फैसले से पहले ही क्रीड़ा परिषद ने स्टेडियम को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया हैं। जबकि इधर, क्रीड़ा परिषद के चैयरमेन शिवचरण माली ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया हैं।