Site icon

मियां बीवी कूदे ट्रेन के आगे

आए दिन हम किसी न किसी बात पर आत्महत्या के उदाहरण तो देखते ही हैं। लेकिन शुक्रवार को एक शादीशुदा जोड़े ने साथ में सूसाइड का प्रयास किया। ट्रेन के आगे ये दोनों हाथ पकड़कर कूद गए। पत्नी जिंदा बच गई जबकि पति की हालत नाजुक है। आर्थिक तंगी से परेशान दम्पति शुक्रवार सुबह ट्रेन के सामने कूद गए। घटना दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास की है। रेलवे पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को 108 एम्बुलेंस से एसएमएस हॉस्पिटल पहचाया। जहां गोविंद सिंह की हालत गंभीर बनी हई है।


Exit mobile version