जयपुर हुआ तुषार पर फिदा
तुषार कपूर यूं तो फिल्म जगत में बतौर हीरो कोई बड़ा अचीवमेंट नहीं कर पाए। लेकिन गोलमाल सिरीज के बाद उन्हें चाहने वालों की संख्या बढ़ी है। इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को भी मिला। फिल्म अभिनेता तुषार कपूर अपनी फिल्म क्या सुपर कूल है हम के प्रमोशन के लिए पिंकसिटी पहुंचे। इस दौरान वे आईआईएस की छात्राओं से रूबरू हुए। अपने पसंदीदा एक्टर को अपने बीच देख छात्राएं रोमांचित हो गईं। इन्टरेक्शन के बाद गल्र्स के साथ तुषार ने ठुमके भी लगाए और उन्हें गिफ्ट्स भी दीं। गल्र्स ने ऑटोग्राफ भी लिए और तुषार को बुके देकर डेटिंग पर ले जाने की भी डिमांड की।
Leave a Reply