Site icon

बंद रहे सराफा बाजार

24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी जब पुलिस कुछ नहीं कर पाई तो सराफा व्यापरियों ने अपनी ताकत दिखाई। अम्बाबाड़ी में बुधवार को दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के विरोध में जूलरी कारेाबार बंद रहा। सुबह से ही शहर में किसी भी ज्वैलरी शोरूम और सराफा गद्दियों के ताले नहीं खुले। सराफा व्यापारी बड़ी चौपड़ पर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमा हुए और प्रदर्शन जारी है। गौरलतब है कि सराफा ट्रेडर्स कमेटी ने डकैत पकडऩे के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन पुलिस डकैतों को पकडऩे में नाकाम रही है। इससे जूलरी कारोबारी नाराज है।


Exit mobile version