मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। 23 सीसीटीवी कैमरे सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। वहीं, सुरक्षा के लिए 6 एचएच एमडी और 6 डीएफएमडी लगाए गए। भक्तों के दर्शनों के लिए जेएलएन मार्ग और मोतीडूंगरी रोड पर 5 कतार मंदिर में आने की और 6 कतारें मंदिर से वापस जाने की व्यवस्था बनाई गई हैं। गणेश चतुर्थी के कारण शोभा यात्रा को देखते हुए ट्रेिफक पुलिस की ओर से भी विशेष व्यवस्था की गई है। जहां जहां से शोभा यात्रा रवाना होगी वहां वहां ट्रेिफक प्रवेश बंद रखा जाएगा। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में और खासकर मेला स्थलों पर अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया है।