राजीव गांधी। एक ऐसा नाम जिसने हिन्दुस्तान को आईटी की सौगात दी। उन्हीं राजीव गांधी की 20 अगस्त को जयंती मनाई जाएगी। देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी को वैसे तो पूरे साल ही याद किया जाता है, लेकिन बीस अगस्त को उनका जन्मदिन देशभर में कार्यक्रमों की बहार लेकर आता है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 68वीं जयंती मनाई जाएगी। एक दिन पहले राजस्थान शिक्षक कांग्रेस, राजस्थान प्राध्यापक सेवा संघ व राजीव गांधी स्टडी सेंटर के तत्वावधान में सबका विकास, सबका विश्वास संकल्प रैली निकाली गई। हजारों शिक्षक इसमें शामिल हुए। रैली सुबह रामनिवास बाग से रावाना होकर महावीर स्कूल पहुंची।