आंदोलन समाप्त
रूकमणी बिड़ला स्कूल में पिछले चार दिन से चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया। स्कूल प्रशासन ने एक अगस्त से स्कूल बस लगाने की व्यवस्था कर दिए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद अभिभावक मान गए। इससे पहले पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कावंट के नेतृत्व में पेरेंट्स स्कूल परिसर में जुटे। हंगामे की संभावना को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन आपसी सहमति से आंदोलन समाप्त हो गया। आपको बता दें कि स्कूल प्रशासन ने शर्तों पर खरा नहीं उतरने और कुछ गड़बड़ करने के कारण बस ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त कर दी थीं।
Leave a Reply