पोद्दार मूक बधिर संस्थान में पढ़ाई में आ रही परेशानी के चलते स्टूडेंट्स ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। स्टूडेंट्स पढ़ाई का बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। सड़क जाम करने का भी प्रयास किया गया। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और समझाईश का प्रयास किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि स्कूल में अनट्रेंड स्टाफ लगा दिया गया है जो ठीक से बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहा है। स्टूडेंट्स ने एक टीचर पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उसे बहिष्कार करने और पुराने प्रिन्सीपल को लगाने की मांग की है। शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया।