मंगलवार को जिला कलेक्ट्री में काम लगभग बाधित रहे। लोग परेशान होते रहे। डीएलसी दर बढ़ाए जाने के विरोध में वकीलों की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। बंद के दौरान स्टाम्प वैंडर, डीड राइटर, नक्शानवीस, टाइपिस्ट, फोटो स्टेट वाले और अन्य सभी ने अपना कामकाज बंद रखा। रेवन्यू अदालतों में वकीलों ने काम का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन ने वित्त विभाग के 8 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन को जनता के खिलाफ बताया।