मंगलवार को जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले शिक्षा संकुल के सामने रुके बगैर न रह सके। कारण था विद्याथी मित्र। जी नहीं इन्होंने इस बार रास्ता नहीं रोका। बल्कि गांधीगिरी कर अपना विरोध जाताया। मंगलवार को राजधानी में बहुत से मास्टरों ने चोक, डस्टर छोड़कर झाडू़ थाम ली। विद्यार्थी मित्रों ने शिक्षा संकुल के बाहर जेएलएन मार्ग पर सफाई की। इस रोड से जो भी गुजरा, इन्हें देखकर हैरत में पड़ गया। विद्यार्थी मित्र नियमित करने की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से संकुल पर पड़ाव डाले हुए हैं। हर रोज विरोध का कोई नया तरीका अपनाकर कर, ये सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं।