Site icon

विद्यार्थी मित्रों ने लगाई झाड़ू

मंगलवार को जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले शिक्षा संकुल के सामने रुके बगैर न रह सके। कारण था विद्याथी मित्र। जी नहीं इन्होंने इस बार रास्ता नहीं रोका। बल्कि गांधीगिरी कर अपना विरोध जाताया। मंगलवार को  राजधानी में बहुत से मास्टरों ने चोक, डस्टर छोड़कर झाडू़ थाम ली। विद्यार्थी मित्रों ने शिक्षा संकुल के बाहर जेएलएन मार्ग पर सफाई की। इस रोड से जो भी गुजरा, इन्हें देखकर हैरत में पड़ गया। विद्यार्थी मित्र नियमित करने की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से संकुल पर पड़ाव डाले हुए हैं। हर रोज विरोध का कोई नया तरीका अपनाकर कर, ये सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं।


Exit mobile version