सहकारिता में होंगी नई भर्तियां
कॉम्पिटिशन एग्जाम्स की तैयारियों में जुटे प्रतिभागियों के लिए खुशखबरी है। सहकारिता विभाग में जल्द ही व्यवस्थापकों के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा सहकारी बैंकों में नई भर्ती की जाएगी। सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को यहां आयोजित जयपुर संभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव विपिन चन्द्र शर्मा व रजिस्ट्रार निरंजन आर्य भी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में लगे अस्थायी व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के बाद बचे हुए पदों को भरने की प्रक्रिया तुरन्त शुरू की जाए। साथ ही सहकारी बैंकों में भी खाली पदों पर भर्ती शुरू होगी। बैठक में बताया गया कि जयपुर संभाग के जयपुर, सीकर, झुंझुनू व दौसा सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा काश्तकारों को इस वर्ष 1687 करोड़ रूपए के सहकारी लोन वितरित किए जाएंगे। मंत्री ने बैठक में अघिकारियों को सहकारी लोन की रिकवरी और बैंकों में जमाएं बढ़ाने के लिए एक माह की मोहलत दी। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी अघिकारी रिकवरी व जमाओं में सुधार नहीं लाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply