थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकेंड लेवल) में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के अब तक पंचायत समितियों में उपस्थिति नहीं देने पर उन्हें रजिस्टर्ड डाक से नियुक्ति पत्र भेजे जाएंगे। यदि इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति में उपस्थित होकर नौकरी करने की इच्छा जाहिर नहीं की तो वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि सरकार ने भी पिछले सप्ताह जिला परिषद से वेटिंग लिस्ट मांगी थी। इसके बाद जिला परिषद ने अब पंचायत समितियों से ज्वॉइनिंग करने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है। ताकि शेष रहे पदों को रिक्त मानते हुए वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सके। जिला परिषद ने जिले में 413 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। इसके बाद जिला परिषद ने पंचायत समितियों को नवनियुक्त शिक्षक आवंटित कर दी थी। लेकिन दूर-दराज की पंचायत समितियों में नियुक्ति मिलने के कारण कई अभ्यर्थियों ने ज्वॉइनिंग ही नहीं दी। ऐसे में अभी तक कई जगह पद खाली पड़े है। इसको देखते हुए सभी पंचायत समितियों ने अब तक उपस्थिति नहीं देने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड डाक से नियुक्ति पत्र भेजने का फैसला किया है। ताकि वे अभ्यर्थी सूचना नहीं होने का बहाना बना कर दुबारा क्लेम नहीं कर सके।