जर्जर भवनों में चल रहे कुछ सरकारी स्कूलों को लेकर फजीहत झेल रहे शिक्षा विभाग ने अब गेंद जेडीए और नगर निगम के पाले में डाल दी है। शिक्षामंत्री ने कहा कि जर्जर भवनों में चल रहे सरकारी स्कूलों को जमीन मुहैया कराने में देरी हो रही है। कई बार नगर निगम और जेडीए को कहा जा चुका है, प्रस्ताव फिर भेज दिए गए हैं। जिला कलेक्टर को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही स्कूल भवन बनवा दिया जाएगा।