ट्रैफ़िक जाम, लोग परेशान
चुनाव मतदान के दिन शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। जेएलएन मार्ग पर वाहनों की रेलमपेल लगने से कई बार जाम लग गया। जिससे ट्रैफ़िक पुलिस के किए गए विशेष इंतजामात भी नाकाफी साबित हुए। जेएलएन मार्ग पर वोटिंग के दौरान वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। जिससे टोंक रोड सहित अन्य मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। इसके अलावा शहर की अन्य कॉलेजों के आस-पास भी यातायात व्यवस्था चरमराई गई। वहीं पुलिस का चालान काटने का अभियान शनिवार को मतदान और मतगणना के दौरान भी जारी रहा। पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी गाडिय़ों को रोककर चालान काटे।
Leave a Reply