राजस्थान यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ। रीएडमिशन और आपसी मारपीट को लेकर छात्रों ने हंगामा किया। पुलिस ने तितर बितर किया तो छात्र नेताओं ने पत्थर बरसाए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने 9 को गिरफ्तार किया है। इन छात्रनेताओं की गाडिय़ों में से सरिए, लग्गे, हॉकी, लाठियां आदी बरामद हुए।