सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्टूडेंट्स ने कब्जा कर लिया। न किसी को अंदर जाने दिया न ही बाहर आने दिया। पहले एनएसयूआई और फिर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर कब्जा जमाए रखा। सैंकड़ों स्टूडेंट्स और टीचर्स घंटों कैम्पस में कैद रहे। मेन गेट खुलवाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई। उधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों की मांग को देखते हुए फार्म जमा कराने की तारीख तीन दिन आगे बढ़ा दी है। अब ऑनलाइन फार्म 21 जून तक जमा होंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों ने आवेदन की तिथि सात दिन बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि पीजी एंट्रेस एग्जाम के रुख पर यूनिवर्सिटी प्रशासन अब भी कायम है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मानें तो एंट्रेस एग्जाम किसी भी सूरत में रद्द नहीं किया जाएगा…