एक बार फिर सवाई मान सिंह अस्पताल में मरीजों को अव्यस्थाओं का शिकार होना पड़ा। सोमवार को भी यहां फार्मासिस्ट ने एक घंटे तक दवा न देकर विरोध जताया। इनका कहना है कि जून का महीना आधा गुजर गया, लेकिन उन्हें अभी तक मई का वेतन नहीं मिला है। ठेकेदार अब भी दो-तीन दिन बाद चैक देने के लिए कह रहे हैं। इससे नाराज फार्मासिस्ट्स ने दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक दवा वितरण कें द्र बंद रखे। इस दौरान मरीज दवाइयों के लिए भटकते दिखे।