शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए मेयर ज्योति खंडेलवाल इन दिनों खूब दौरे कर रही हैं, लेकिन जनता को दौरे नहीं साफ-सफाई चाहिए। यही कारण है कि सोमवार को गंगापोल में मेयर को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। गंदगी से परेशान स्थानीय निवासियों ने मेयर का स्वागत कचरा दिखाकर किया। मेयर के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी उन्हें वार्डों में लोगों ने घेरा है। सोमवार को जब मेयर को यह विरोध हुआ तो उन्होंने वहां से रवाना होने में ही बेहतरी समझी।