Site icon

मेयर का कचरे से स्वागत

शहर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए मेयर ज्योति खंडेलवाल इन दिनों खूब दौरे कर रही हैं, लेकिन जनता को दौरे नहीं साफ-सफाई चाहिए। यही कारण है कि सोमवार को गंगापोल में मेयर को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। गंदगी से परेशान स्थानीय निवासियों ने मेयर का स्वागत कचरा दिखाकर किया। मेयर के साथ यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी उन्हें वार्डों में लोगों ने घेरा है। सोमवार को जब मेयर को यह विरोध हुआ तो उन्होंने वहां से रवाना होने में ही बेहतरी समझी।


Exit mobile version