एक बार फिर नगर निगम में हंगामा मचने की तैयारी है। निगम का इतिहास है कि जब से नई शहर सरकार बनी है तभी से अमूमन हर आम सभा हंगामेदार रही है। नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 21 सितंबर को निगम मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। इसके हंगामेदार रहने के आसार है। इस बैठक में पशु चिकित्सकों के नए पद स्वीकृत करने और सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में विद्युतकर्मियों को 2011-12 का दीपावली का पारितोषिक दिए जाने के लिए बोर्ड की स्वीकृति ली जाएगी। शहर के अनमेड क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था व विशेष व्यवस्था के लिए संविदा दर की अनुमति के लिए 11.35 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति ली जाएगी। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने, मिलाने, मैनहोल बनाने, संधारित करने सहित अन्य खर्चों के लिए 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की स्वीकृति के लिए विचार किया जाएगा।