Site icon

सडक हादसे में पांच की मौत

टोंक जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर देवड़ावास मोड़ के समीप रविवार देर रात को ट्रक व कार की भिड़ंत में एक मासूम बच्ची व महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। सभी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। इनमें चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को पांचों शव जयपुर पहुंचे। यहां शवों को देखकर परिजन व रिश्तेदार बुरी तरह चीख पुकार मचाने लगे। उनके घरों में कोहराम मच गया। हादसे में सांगानेर पुलिया के समीप प्रेम कॉलोनी में प्लॉट नंबर 3 निवासी दिनेश शर्मा (30), उनकी पत्नी सीमा (28), बेटी इशिका (7), दिनेश की बुआ का पौत्र जितेंद्र (36) निवासी विवेक विहार, गुर्जर की थड़ी और महारानी रेस्त्रां के पीछे, न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर निवासी राजेंद्र शर्मा (40) की मौत हो गई। इसके अलावा दिनेश के बेटे शशिकांत (5) की कूल्हे की हड्डी टूट गई। उसे टोंक रोड पर खंडाका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार रविवार रात को 10 बजे ये सभी सांवरिया जी के लिए जाने को घर से अल्टो कार में रवाना हुए थे। कार राजेंद्र शर्मा की थी। जिसे वह चला रहे थे। देर रात 1:30 बजे टोंक से करीब 35 किलोमीटर दूर खारड़ा थाना क्षेत्र में देवड़ावास मोड़ के समीप तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने गलत दिशा में आकर कार को टक्कर मार दी। इससे कार पलटियां खाती हुई करीब 25 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिनेश के बेटे शशिकांत की जान बच गई। देर रात करीब ढाई बजे सूचना मिलने पर परिजन जयपुर से टोंक के लिए रवाना हुए। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पांचों शव जयपुर में उनके आवासों पर पहुंचे।


Exit mobile version