आरसीए और स्पोट्र्स काउंसिल का विवाद क्या कम था जो अब इनकम टेक्स विभाग भी आरसीए के पीछे पड़ गया। कम से कम आरसीए पदाधिकारी तो यही सोच रहे होंगे। आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद आरसीए विभाग को कानूनी जवाब देने की तैयारी में है। आरसीए के कार्यवाहक सचिव के के शर्मा ने बताया कि आरसीए के इनकम टैक्स के कुल 17 करोड़ रुपए बकाया थे जिनमें से 9 करोड़ का भुगतान पहले ही कर दिया गया था। जबकि बाकि रकम में से चार करोड़ तीस लाख इनकम टैक्स विभाग ने लिए। जबकि इस संबंध में आरसीए ने विभाग को रियायत देने की बात कही थी।