सोमैया ने फिर लगाए आरोप
किरीट सोमैया जब भी आते हैं भ्रष्टाचार के आरोप साथ लेकर आते हैं। इस बार भी भाजपा प्रदेश प्रभारी ने राज्य सरकार पर आरोप जड़े। भाजपा ने छबड़ा और सूरतगढ़ में लगाई जाने वाली विद्युत उत्पादन इकाइयों की रीटेंडरिंग में एक हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। 2 हजार 640 मेगावाट की इन इकाइयों के लिए पिछले साल जनवरी में ही टेण्डर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। उस समय ये काम भेल कंपनी को दिया जाना था, लेकिन अंतिम समय में टेंडर निरस्त कर दिया गया। खुद केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इसे गलत मानते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
Leave a Reply