हथियार समेत चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। ये चारों अलग अलग थानों में वांटेड थे। पुलिस ने इन्हें एक बार में शराब पीते पकड़ा। पुलिस ने अभिषेक, पवन पारीक, सचिन गौड़ और महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैग्जीन और नौ कारतूस मिले हैं। बदमाशों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर जैनेश सिंह ने बताया कि सचिन गौड़ कोटा में मर्डर के मामले में वांटेड है। वहीं यहां आदर्श नगर और झोटवाड़ा में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। आदर्श में प्रताप होटल में फायरिंग मामले में पुलिस को सचिन की तलाश थी वहीं महेन्द्र सिंह के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं।