Site icon

डकैती का खुलासा

जयपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने ग्रामीण इलाके में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी डैकेती का पर्दाफाश कर दिया है। एक महीने पहले फागी थाना इलाके के भोजपुरा गांव में हुई डकैती की वारदात को एमपी के गंधार इलाके के कंजरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर मास्टर माइंड सहित तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने वारदात के काम में ली गई बोलेरो और लूट के रुपयों से खरीदी बाइक भी जप्त कर ली। गौरतलब है कि एक महीने पहले भोजपुरा गांव के रघुनाथ नट के घर पर हथियारबंद डकैतों ने धावा बोला था। डकैत सत्तर तोला सोना, चार किलो चांदी और करीब पांच लाख रुपए नगद लूट कर ले गए।


Exit mobile version