चुनाव नजीदक आ रहे हैं तो यूनिवर्सिटी में आए दिन किसी न किसी बात पर हंगामा देखने को मिल रहा है। महारानी कॉलेज भी पीछे नहीं है क्योंकि चुनाव वहां भी होने हैं। महारानी कॉलेज के दोनों छात्रावास इन दिनों मेंटिनेंस के लिए बंद हैं। इस बात से गुस्साई छात्राओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा मचाया। नारेबाजी करती हुई छात्राएं कॉलेज के बाहर आकर सड़क पर जमा हो गई और रास्ता जाम कर दिया। इससे काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुलिस ने उनको रास्ते से हटाया।