आईसीएआई की ओर से रविवार को शहर के सात परीक्षा केन्द्रों पर सीपीटी परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दो पारियों में हुई। पहली पारी में मर्केंटाइल लॉ और अकाउंट्स की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पारी में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट और इकोनोमिक्स का परचा हुआ। पेपर को लेकर परीक्षार्थियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। किसी ने पेपर को आसान तो किसी ने टफ बताया। कुल मिलाकर पर्चा मिलाजुला रहा। परीक्षार्थियों की भीड़ से एग्जामिनेशन सेंटर भरे।