रेलवे कर्मचारी अब रेलवे की दरियादिली से तंग आ चुके हैं। घाटे के बावजूद भी भाड़े में बढ़ोत्तरी नहीं करने से वे नाराज हैं। रेलवे की बिगड़ी आर्थिक स्थिति पर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ 18 से 22 जून तक विरोध सप्ताह मनाएगा। रेलवे कर्मचारी धरने-प्रदर्शन कर कर्मचारी मांगों के साथ घाटे में चल रही ट्रेनों की स्थिति सुधारने के लिए आंदोलन करेंगे और महाप्रबंधक कार्यालय पर जुलूस निकालेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि लोकलुभावन बजट के चक्कर में सरकार रेलवे की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को नजर अंदाज कर रही है।