सरवटे लौटे जयपुर
एरा ग्रुप के ई-ब्लॉक को गिराने के लिए इंदौर के टेक्निकल एक्सपर्ट शरद बी सरवटे रविवार सुबह जयपुर पहुंचे। यहां आने के बाद वे सीधे अमानीशाह नाले में बने इस भवन का निरीक्षण करने चले गए। यहां उन्होंने ई-ब्लॉक का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान जेडीए के अधिकारी भी मौजूद थे। जेडीए अधिकारियों ने बताया कि भवन के निरीक्षण के बाद सरवटे जिस प्रकार का निर्देश देंगे। आगे उसी के आधार पर कार्यवाही होगी। भवन के 9 मंजिलों को काटने का काम जेडीए ने शुक्रवार को ही पूरा कर लिया था। इसके बाद सरवटे के जयपुर आने का इंतजार किया जा रहा था। बिल्डिंग के गिरने की संभावना को देखते हुए सुबह से ही जेडीए के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस नजारे को कैद करने के लिए अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
Leave a Reply