एक कहावत है, सैंया भये कोतवाल। फिर डर काहे का। सरकार भले ही अपनी ना हो लेकिन नेताओं को भला रोकने वाला कौन है? शहर में डार्क जोन होने के बावजूद रसूखदार नेताओं की ड्रिलिंग मशीनों से रोजाना दर्जनों ट्यूबवेल खोदे जा रहे है। इन नेताओं की मशीनों से खोदे जा रही ट्यूबवेल को रोकने की हिम्मत प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी नहीं कर पा रहे है। ऐसे ही एक भाजपा नेता की ड्रिलिंग मशीन से रविवार को विश्वकर्मा में किसान गौण सब्जी मंडली के पास एक फैक्ट्री में ट्यूबवेल खोदा जा रहा है। ट्यूबवेल खोदने के लिए कलेक्टर की अनुमति भी नहीं ली गई है। जब आसपास के लोगों ने पुलिस व प्रशासन को शिकायत की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जलदाय कर्मचारियों ने मशीन को जब्त करने की कोशिश की तो ऑपरेटर ने ड्रिलिंग मशीन भाजपा (किसान मोर्चा) जिला अध्यक्ष मोहन रोलानियां की होने की धमकी दी और रोलानियां मोटर्स पर कार्यवाही करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी।