शिक्षा अधिकारियों की गैरजबावदेही राजधानी के एक सरकारी स्कूल के बच्चों पर भारी पड़ गई। बच्चों को स्कूल भवन मालिक ने सवेरे अचानक स्कूल से बाहर निकाल दिया। स्कूल का सामान भी सड़क पर फेंक दिया और स्कूल पर ताला जड़ दिया। बीते ग्यारह महीने से भवन मालिक को किराया नहीं दिया गया था। लापरवाही इतनी कि भवन मालिक के नोटिस तक का अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया। इसका खमियाजा बच्चे उठा रहे हैं। उनकी पढ़ाई तो अटकी ही है, स्कूल का सामान भी सड़क पर आ गया।