हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचना का नाटय रुपांतरण नाराज निकम्मा का मंचन शनिवार को हुआ। पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों और उनके परिवार के लिए हुए विशेष शो में यह नाटक मंचित हुआ। नाटक कहानी कॉमन मैन की कहानी हैं जो देश को सुधारने के सपने दिखाने वाले एक निकम्मे पर विश्वास कर बैठता है और उसकी मदद करता चला जाता है। निकम्मा जब देखता है कि आम आदमी उसके झांसे में आ गया है तो वो अपना दाव खेलता है। वो अपने सामान और बीवी के साथ उसके घर जा धमकता है। इस नाटय मंचन के दौरान प्रख्यात नाटय निर्देशक भानु भारती मुख्य अतिथि थे। राजस्थान सरकार की पर्यटन एवं कला मंत्री बीना काक विशिष्ट अतिथि के तौर पर यहां मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का यह इनिशिएटिव निसंदेह सराहनीय है।
नाराज निकम्मा का मंचन

Add Comment