गर्मी से परेशान जयपुरवासियों को शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को भी ऐसे ही मौसम की उम्मीद थी। लेकिन सुबह से ही तेज धूप खिलने से गर्मी तेज हो गई। उमस के कारण लोग पसीने से तर बतर रहे। दोपहर में छाए बादलों से एक बार फिर बारिश की उम्मीद बंधी, लेकिन शाम तक बादल बिना बारिश के ही निकल गए। शनिवार को जयपुर के तापमान में भी कोई खास अंतर नहीं आया।
जयपुर का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। सांगोद, लालसोट, केकड़ी, पुष्कर, बेगू, अजमेर में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। इन इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई।