एफडीआई का विरोध
पूरे शासन काल में खामोश रहने के आरोप सहने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो ही दिन में ऐेसे फैसले ले डाले कि सब हैरान हैं। आम जनता से लेकर राजनैतिक दलों तक में हैरानी है। अभी डीजल और रसोई गैस मामले पर विरोध होना शुरु ही हुआ था कि इसी बीच सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई को मंजूरी दे दी। ममता बनर्जी का अल्टीमेटम एक तरफ है और जयपुर मे हुआ विरोध एक तरफ। यहां जयपुर में जगह जगह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले फूंके गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रेदश अध्यक्ष अरुण चतुवेर्दी ने कहा कि ऐसी तानाशाह सरकार को गिरा देना ही देश हित में है जो देश के छोटो दुकानदारों का जीवन तबाह करने पर तुली है। आपको बता दें कि राज्यों में एफडीआई के जरिए स्टोर खोले जाने का निर्णय राज्य सरकारों पर छोडा गया है। और राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एफडीआई का स्वागत किया है। कांगेस के ही विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने इसकी निंदा की है।
Leave a Reply