Site icon

एक और गरीब रथ

रेलवे प्रशासन ने आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जयपुर से यशवंतपुर तक गरीब रथ स्पेशल रेल सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 30 सितंबर से 25 नवंबर तक चलेगी। इसको सप्ताह में एक बार चलाया जाएगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि यशवंतपुर से गरीब रथ ट्रेन प्रत्येक रविवार को सुबह 5:20 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 4:15 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में जयपुर से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर गुरुवार को दोपहर 3:10 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 थ्री टीयर एसी डिब्बे होंगे। यहां करेगी ठहराव: किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महसाना, साबरमती, अहमदाबाद, नाडियाद, आणंद, बड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, सई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, शोलापुर, बीजापुर, बागलकोट, गजग, हुबली, हावेरी, दावनगेरे, बिरूर, अरसीकेरे व टुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


Exit mobile version