Site icon

टल गया उदघाटन

शायद जयपुर और दिल्‍ली के बीच शुरु होने वाली एसी ट्रेन डबलडेकर का शगुन ही खराब हुआ है। लम्‍बे समय से सभी तैयारियां होने के बाद भी ट्रेन चल नहीं पा रही। पहले तो तकनीकी खामियां बहुत थी। जब उन पर काबू पाया  गया तो उदघाटन कहां से हो इस बात को लेकर जयपुर दिल्‍ली में जंग  होती रही। अंतोतगत्‍वा तय हुआ कि दिल्‍ली से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 16 अगस्‍त गुरवार को उदघाटन होना तय हुआ था। लेकिन केन्‍द्रीय मंत्री विलास राव देशमुख के निधन के कारण ये उदघाटन निरस्‍त करना पडा।


Exit mobile version