शायद जयपुर और दिल्ली के बीच शुरु होने वाली एसी ट्रेन डबलडेकर का शगुन ही खराब हुआ है। लम्बे समय से सभी तैयारियां होने के बाद भी ट्रेन चल नहीं पा रही। पहले तो तकनीकी खामियां बहुत थी। जब उन पर काबू पाया गया तो उदघाटन कहां से हो इस बात को लेकर जयपुर दिल्ली में जंग होती रही। अंतोतगत्वा तय हुआ कि दिल्ली से ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 16 अगस्त गुरवार को उदघाटन होना तय हुआ था। लेकिन केन्द्रीय मंत्री विलास राव देशमुख के निधन के कारण ये उदघाटन निरस्त करना पडा।
Add Comment