उम्मीद की जा रही थी कि बारिश आएगी तो आसमान छू रहे सब्जियों के दामों पर लगाम लगेगी। लेकिन हुआ उल्टा। अचानक बारिश से टमाटर की फसल तहस नहस हो गई। साथ ही मॉनसून की देरी के कारण बहुत सी सब्जियों की डिमांड सप्लाई का रेश्यो गड़बड़ा गया है। सब्जियों के दाम फिर आसमान पर हैं। टमाटर, टिंडा, भिंडी, ग्वार फली, करेला और आलू के भाव दोगुने हो गए हैं। समय पर बारिश नहीं होने से इन सब्जियों की पैदावार प्रभावित होने से अब असर दिख रहा है।