Site icon

एमपीएस को नोटिस

अभी हफते भर पहले ही शिक्षा विभाग ने दो स्‍कूलों को नोटिस जारी किए थे। मान्‍यता के मामले में जयपुरिया स्‍कूल पर जुर्माना लगाया गया था और आरटीई में गरीब बच्‍चों को प्रवेश नहीं देने पर माहेश्‍वरी स्‍कूल को नोटिस दिया गया था। अब इस मामले में जांच पूरी हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय की ओर से जवाहर नगर के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की आरटीई मामले में कराई गई जांच पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट में स्कूल में शिक्षा के अधिकार कानून के उल्लंघन का मामला सामने आया है। रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। डीईओ शिवचरण मीणा ने बताया कि स्कूल में आरटीई के उल्लंघन की शिकायतों के बाद चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। इसकी रिपोर्ट आ गई है। स्कूल में आरटीई के तहत 91 सीटें होनी चाहिए, लेकिन यहां केवल 23 सीटों पर ही निशुल्क प्रवेश दिया गया है। स्कूल में अभी भी आरटीई के तहत 68 सीटें खाली है। स्कूल प्रशासन ने इन सीटों पर भी सामान्य कैटेगरी के बच्चों को प्रवेश देकर उनसे फीस वसूल ली। यही नहीं इस मामले में स्कूल प्रशासन ने डीईओ कार्यालय को भी सीटों की झूठी सूचना दी।


Exit mobile version