एनडीटीवी इंडिया के टाइगर बचाओ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन आए। वे जयपुर एयरपोर्ट उतरे और वहां से सडक मार्ग के जरिए सवाईमाधोपुर रवाना हुए। अमिताभ बच्चन ने कहा कि बाघ संकट में है, इन्हें बचाने की जरूरत है। ‘आइये बाघ को बचायें' कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चन ने कहा कि जंगल को बचाना है तो बाघ को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाघ संकट में तथा इनका संरक्षण जरूरी है। बाघ विहीन अभयारण्यों में बाघों को फिर से लाने के प्रयासों के प्रश्न पर बच्चन ने पत्रकारों से कहा कि मध्यप्रदेश के पन्ना अभयारण्य में यह प्रयोग सफल हुआ है तथा सरिस्का में भी बाघ छोडे गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरिस्का में भी बाघों की संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास सफल होंगे। एक अन्य प्रश्न पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि वह सरकार में नहीं है, लिहाजा अपने सुझाव ही सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कई राज्य सरकारों को बाघ संरक्षण के बारे में सुझाव दिए हैं तथा आगे भी देते रहेंगे। बच्चन जिस होटल में ठहरे हुए है वह अभयारण्य क्षेत्र में बना हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोग खासे नाराज है। उन्होंने फिल्म अभिनेता को ज्ञापन देकर विरोध भी प्रकट किया है। अमिताभ रविवार को दिन भर रहेंगे तथा चैनल द्वारा लाइव प्रस्तुत किए जाने वाले ‘आइये बाघ को बचायें' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।