बहुमंजिला इमारत में ब्लास्ट आज नहीं होगा। ये काम फिलहाल दो तीन दिन के लिए टाल दिया गया है। जहां पहले गुरुवार को बिल्डिंग ब्लास्ट की बात कही जा रही थी वहीं अब महज शटरिंग के काम में दो तीन दिन का समय लगने की बात कही जा रही है। जाहिर सी बात है ऐसे में अधिकारियों के ऊपर सवाल भी उठ रहे हैं। चर्चा है कि बिल्डिंग मालिक को जानबूझ कर समय दिया जा रहा है ताकि कानूनी कार्रवाई के लिए वक्त मिल सके। बुधवार को इस दस मंजिला इमारत को ढहाया जाना था। लेकिन महज चा पिलरों में ही ब्लास्ट की औपचारिकता पूरी की गई थी। उस के बाद से ही यह तय था कि गुुरुवार को ब्लास्टिंग होगी। लेकिन ऐन मौके पर जेडीसी कुलदीप रांका और इंदौर से आए एक्सपर्ट शरद बी सरवटे ने कहा कि तीनो इमारतों को शटरिंग के जरिए अलग किया जाएगा। जिसमें समय लगेगा।