Site icon

छठे दिन कार्रवाई जारी

कोर्ट की सख्ती के बाद जेडीए का बुल्डोजर लगातार चल रहा है। अमानीशाह नाले के बहाव क्षेत्र में आ रहे निर्माणों पर जेडीए की कार्रवाई छठे दिन भी जारी रही। जेडीए ने मानसरोवर के पास सोखिया फार्म हाउस में तोडफ़ोड़ कर निर्माण हटाया। दस्ते ने यहां स्वीमिंग पूल और कुछ कमरों सहित चारदीवारी को ध्वस्त किया। दस्ते ने सभी पक्के निर्माण जेसीबी से तोड़ दिए। भवन मालिक का आरोप है कि दस्ते ने तय सीमा से तीस मीटर ज्यादा में बने निर्माण भी तोड़ दिए।


Exit mobile version