जयपुर में पहली बार कंट्रोल ब्लास्ट तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। अमानीशाह नाला क्षेत्र में आ रही बहुमंजिला बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इसके तहत विशेषज्ञ इंदौर से बुलाए गए। कार्रवाई के पहले दिन बिल्डिंग के चार कॉलम्स में डाइनामाइड लगा कर विस्फोट किया गया। बहाव क्षेत्र में प्रोजेक्ट के तीन ब्लॉक हैं, जिसमे करीब 60 फ्लैट बने हैं। जयपुर के लिए यह तकनीक नई हैं, लेकिन कोटा में इसका प्रयोग पहले ही किया जा चुका है।